DA Hike 2025- 2026 से कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता इस बात पर करेगा निर्भर
जुलाई 2025 तक के कैलकुलेशन के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए/डीआर की दर 58% होने का अनुमान है।

DA Hike 2025-केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जुलाई 2025 का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) लेबर ब्यूरो ने 29 अगस्त को जारी कर दिया है।
DA Hike 2025-इस सूचकांक में 1.5 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद यह 146.5 पर पहुंच गया है। ताज़ा आंकड़े के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई 2025 तक महंगाई भत्ता (DA) की दर 3 फीसदी बढ़कर 55% से 58% हो जाएगी।
सरकार इस बढ़ोतरी को त्योहारी सीजन से पहले मंजूरी दे सकती है।
DA Hike 2025-नियम के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल सितंबर 2025 में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे सकता है। इसके बाद वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग आधिकारिक आदेश जारी करेगा। इससे करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को फायदा मिलेगा।
विशेषज्ञ मानते हैं कि जनवरी 2026 से लागू होने वाला महंगाई भत्ता सबसे महत्वपूर्ण होगा। इसका सीधा संबंध 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों से है। नए वेतनमान लागू होने के बाद महंगाई भत्ता रीसेट होकर शून्य पर आ जाएगा और आगे की बढ़ोतरी नए बेसिक पे पर आधारित होगी। यही कारण है कि कर्मचारी संगठन और यूनियन पहले से ही आने वाले सीपीआई-आईडब्ल्यू आंकड़ों पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं।DA Hike 2025
सूत्रों के अनुसार अगर महंगाई की मौजूदा रफ्तार जारी रही तो जनवरी 2026 तक डीए में 3 से 4% और बढ़ोतरी संभव है। यही दर 8वें वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन निर्धारण का आधार बनेगी।
फिलहाल कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन से पहले केंद्र सरकार महंगाई भत्ते की घोषणा कर उन्हें राहत देगी।