Bilaspur

हाई-टेक ट्रेन, बुनियादी सुरक्षा नहीं. “वंदे भारत कोच सफाई में हादसा.. चपेट में आया कर्मचारी..हालत नाजुक

बिलासपुर.. बिलासपुर रेलवे कोचिंग सेंटर में शनिवार को एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस के अतिरिक्त कोच की सफाई कर रहा ठेका कर्मचारी प्रताप हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। तेज करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बताई।

सुरक्षा की अनदेखी और अफरा-तफरी

घटना के समय मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार, कोचिंग डिपो में वंदे भारत के अतिरिक्त कोच की सफाई नियमित रूप से कराई जाती है, लेकिन सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी की जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते और कार्य के दौरान कोई सतर्कता नहीं बरती जाती, जिससे उनकी जान हमेशा खतरे में रहती है।

कर्मचारियों का गुस्सा और आरोप

हादसे के बाद कोचिंग सेंटर में कर्मचारी नाराज दिखे। उनका कहना है कि ठेका प्रणाली में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी तय नहीं की जाती, और यह हादसा रेलवे प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि अगर वंदे भारत जैसी हाई-टेक ट्रेन की सफाई में भी बुनियादी सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया, तो अन्य जगहों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

रेलवे प्रशासन की चुप्पी

रेलवे की ओर से इस हादसे पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर रेल प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को सार्वजनिक कर दिया है।

Back to top button