Chhattisgarh

DSP की पत्नी के केक कांड पर हाईकोर्ट सख्त, चीफ सेक्रेटरी से मांगा जवाब!

बिलासपुर: सत्ता का नशा और सरकारी रसूख का प्रदर्शन एक DSP साहब की पत्नी को अब भारी पड़ता दिख रहा है। कुछ दिनों पहले नीली बत्ती वाली सरकारी गाड़ी के बोनट पर शाही अंदाज में बर्थडे का केक काटना और स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

अब इस मामले पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अपना चाबुक चला दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है और प्रदेश के मुख्य सचिव से जवाब मांगा है।

हाईकोर्ट ने पूछा – अब तक क्या किया?
बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने इस बात पर हैरानी जताई कि सरकारी पद और वाहन का ऐसा दुरुपयोग कैसे किया गया। कोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी करते हुए तीखा सवाल पूछा है, “इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है?” इस सवाल ने पूरी प्रशासनिक मशीनरी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते होगी।

क्या था पूरा मामला?
यह पूरा मामला बलरामपुर जिले का है, जहाँ रामानुजगंज बटालियन में पदस्थ DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान ने अपने जन्मदिन पर नियमों को ताक पर रख दिया।

परिवार के साथ वाटरफॉल घूमने गईं फरहीन ने नीली बत्ती लगी पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठकर केक काटा। यही नहीं, इसके बाद उन्होंने चलती गाड़ी का गेट खोलकर स्टंट करते हुए एक और वीडियो बनवाया, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

बलि का बकरा बना ड्राइवर?
वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस विभाग की किरकिरी हुई, तो आनन-फानन में कार्रवाई की गई। लेकिन यह कार्रवाई भी सवालों के घेरे में आ गई, क्योंकि गांधीनगर पुलिस ने पूरे मामले में सिर्फ वाहन चालक (ड्राइवर) के खिलाफ BNS की धारा 281 और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली।

Back to top button