Bilaspur

उच्च न्यायालय का मिला आदेश…शाम तक सड़क साफ..अतिक्रमणकारियों में हड़कंप

बिलासपुर… उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश और कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार को चकरभांठा में सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में बोदरी नया पारा चौक से चकरभांठा ब्रिज तक और रहंगी मोड़ से उच्च न्यायालय आवासीय परिसर तक फैले अतिक्रमण को हटाया गया।

नगरपालिका बोदरी की टीम ने फलों-सब्जियों के ठेले, गुमटियां, सड़क पर लगे पोस्टर और शेड को हटाकर जप्त किया। वहीं अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को यातायात पुलिस के लिफ्टर से उठवाकर थाने में खड़ा कराया गया।

यह कार्रवाई सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक चली। अभियान में तहसीलदार बोदरी संदीप साय, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी, थाना प्रभारी उत्तम साहू, सीएमओ भारती साहू सहित राजस्व विभाग, नगरपालिका और पुलिस के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल रहे।

प्रशासन का कहना है कि शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Back to top button