Groom heart attack died-साइलेंट अटैक से बढ़ रहा खतरा, शादी के जश्न में दूल्हे की मौत

Groom heart attack died-मध्य प्रदेश में इन दिनों साइलेंट हार्ट अटैक लोगों की जान ले रहा है। हाल ही में श्योपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। जिस दूल्हे ने घोड़ी पर सवार होकर अपनी बारात निकाली थी, उसे शादी समारोह के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बारात में नाचते-गाते पहुंचा था दूल्हा, घोड़ी पर बैठते ही हुआ बेहोश
यह घटना 14 फरवरी, वेलेंटाइन डे के दिन घटी। प्रदीप जाट नामक युवक अपनी बारात लेकर श्योपुर शहर में सरकारी शिक्षिका बनने वाली दुल्हन के घर पहुंचा था।
शादी समारोह का आयोजन जाट छात्रावास में किया गया था। जब बारात पहुंची, तो तोरण द्वार की रस्में निभाई गईं और फिर दोस्त-रिश्तेदारों ने दूल्हे को डीजे पर जमकर नचाया। इसके बाद दूल्हे को वरमाला की स्टेज तक ले जाने के लिए दोबारा घोड़ी पर बैठाया गया, लेकिन इसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई सांसें
पहले तो बारातियों को लगा कि ज्यादा डांस करने से दूल्हे को थकान हो गई होगी, लेकिन जब वह होश में नहीं आया तो सीपीआर देने की कोशिश की गई। हालत बिगड़ती देख उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती किया, लेकिन कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
छात्र नेता था मृतक दूल्हा
दूल्हे प्रदीप जाट की अचानक हुई मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वह पूर्व में एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष रह चुका था, जबकि उसके चाचा योगेश जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव हैं। शनिवार सुबह सुसवाड़ा गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दुल्हन और उसके परिवार को जब यह खबर मिली तो हर कोई सदमे में आ गया।
विदिशा में युवती की डांस करते हुए मौत, बढ़ते साइलेंट अटैक पर चिंता
कुछ दिनों पहले विदिशा जिले में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जहां एक 22 वर्षीय युवती शादी में डांस करते हुए अचानक गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। दोनों ही मामलों में मृतक बेहद कम उम्र के थे, जिससे यह सवाल उठता है कि युवा लोगों में अचानक हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?