GPM News: लापरवाह पटवारियों पर कलेक्टर का शिकंजा, वेतन वृद्धि पर रोक और सख्त चेतावनी

Gpm news। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कड़ा रुख अपनाया है। तमाम निर्देशों और चेतावनियों के बावजूद पटवारी अपने कार्यों में लापरवाही बरतने से नहीं रुक रहे हैं, जिसके चलते कलेक्टर ने जिले के अरपा सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग की कार्यों की गहन समीक्षा की और लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की।
बैठक में नक्शा बटांकन, सीमांकन, अभिलेखों की शुद्धता, आधार प्रविष्टि, किसान किताब, किसान पंजीयन और स्वामित्व योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की तहसीलवार समीक्षा की गई।
राजस्व कार्यों की प्रगति बेहद असंतोषजनक पाई गई, जिसके चलते चार पटवारियों की एक-एक वेतन वृद्धि पर असंचयी प्रभाव से रोक लगा दी गई। वहीं, एक परिवीक्षाधीन पटवारी को चेतावनी पत्र जारी किया गया।
पेंड्रा तहसील के ग्राम पंचायत बचरवार के कोटवार के खिलाफ भी कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि नक्शा बटांकन के कार्यों में 15 दिनों के भीतर 80 प्रतिशत और एक माह के भीतर 95 प्रतिशत तक प्रगति अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
कलेक्टर ने राजस्व पखवाड़ा और सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों का निपटारा 5 मई तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
साथ ही 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित करने की योजना भी बनाई गई है, जिससे जनहित के मामलों का त्वरित निपटारा किया जा सके।
Gpm news।कलेक्टर ने यह भी आदेश दिया कि सभी ग्राम पंचायत भवनों में दो दिनों के भीतर पटवारियों के नाम, मोबाइल नंबर और उनकी उपस्थिति के दिन का विवरण स्पष्ट रूप से बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाए ताकि ग्रामीणों को कोई असुविधा न हो।