Big news

CG News: बॉयफ्रेंड को बाइक गिफ्ट करने के लिए प्रेमिका ने की 2 लाख की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Cg news।कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को बाइक गिफ्ट करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने इस मामले में युवती और उसके बॉयफ्रेंड दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला डूमरपानी गांव का है, जहां 9 अगस्त को कन्हैया पटेल के घर से 95 हजार रुपये नकद और लाखों के गहने चोरी हो गए थे।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान, पुलिस को गांव में दो संदिग्ध लोग घूमते हुए दिखाई दिए।

शक के आधार पर पुलिस ने युवती करुणा पटेल और उसके बॉयफ्रेंड ताम्रध्वज विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर करुणा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

उसने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड को बाइक गिफ्ट करना चाहती थी, जिसके लिए उसने यह चोरी की। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए 95000 नगद और अन्य सामान बरामद कर लिया है।

Back to top button