BilaspurChhattisgarh

दादा भाई के लिए…गप्पू ने 10 हजार में फोड़वाया सिर..अमित को जेल भेजने, कराया झूठी रिपोर्ट…बोला आरोपी…मम्मी कुछ दिन की बात है..अपनी सरकार आने दो

गप्पू ने सिर फोड़वा कर अमित तिवारी के खिलाफ दर्ज कराया रिपोर्ट

बिलासपुर–निगम चुनाव के दौरान पुलिस के हाथ कुछ ऐसे तथ्य लगे हैं…जिसके चलते पार्षद प्रत्याशी अमित तिवारी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाने वालों के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में फर्जी मतदान का षड़यंत्र तैयब के लोगों ने रचा था। पुलिस से बचने के लिए फर्जी मतदान का प्रयास करने वालों ने अपने ही साथी गप्पू का सिर फोड़ा। इसके बाद थाना पहुंचकर गप्पू ने अमित तिवारी और उसके आदमियों के खिलाफ मारपीट का झूठा अपराध दर्ज कराया। बताया जा रहा है सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस षड़यंत्र कारियों की तलाश कर रही है। यद्यपि पुलिस ने मामले को बहुत छिपाकर रखा है।

 जानकारी देते चलें कि 11 फरवरी को राजा रघुराज सिंह मैदान में फर्जी मतदान का प्रयास करने के दौरान दो गुटों में मारपीट हई। इस दौरान गप्पू नाम के एक युवक के सिर पर गंभीर चोट पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। मामला किसी तरह शांत कराया गया। थाना पहुंचकर घायल गप्पू ने बताया कि अमित तिवारी की साथियों ने जानलेवा हमला कर सिर फोड़ा है। अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ में कुछ ऐसे प्रमाण हाथ  लग गए हैं..कि अब सिर फोड़वाने वाले समेत आधा दर्जन लोगों का जेल जाना पड़ सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के जो तथ्य हाथ लगा है उससे खुद पुलिस भी हतप्रभ है। जानकारी मिल रही है कि तैयब को जिताने के लिए आरोपियों ने फर्जी मतदान का प्लान बनाया। एक आरोपी अपनी मां से कहा कि दादाभाई को जिताने के लिए जान देने को तैयार है। उनके इशारे पर ही पुलिस से बचने के लिए गप्पू ने दस हजार रूपयों में अपना सिर फोड़वाया है। सिर फोड़ने के बाद हम लोगों ने ही मिलकर गप्पू को थाना भेजा। गप्पू ने पुलिस को बताया कि अमित तिवारी और उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर सिर फोड़ा है। अब अमित तिवारी और उसके साथियों को जेल जाने से कोई नहीं बचा सकता है।

          बताया जा रहा है कि तथ्य हाथ लगने के बाद पुलिस का सिर चकरा गया है। कैफ मेमन, सुहैल, तैयब हुसैन,गप्पू  को कभी भी गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया जा सकता है। सूत्र ने बताया कि आरोपी अपनी मां से कह रहा है कि मम्मी चिंता मत कर बीजेपी वाले अभी पावर में है…। कांग्रेस की सरकार भी आएगी। फिलहाल दादा भाई को जिताने के लिए पर्याप्त वोट पड़ गया है। हमारी झूठी शिकायत में दम है।  अमित तिवारी  और उसके आदमियों को जेल जाना ही होगा।

Back to top button