Big news

रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार..एसीबी ने कार के डैशबोर्ड से बरामद किया रूपया…आरोपी ने मांगा था 50 हजार

भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी टीम की लगातार 6 वीं कार्रवाई

बिलासपुर—एसबी की टीम ने एक बार फिर मुंगेली में रिश्वतखोर इंजीनियर को रंगे हाथ घूस के रूपयों के साथ पकड़ा है। गिरफ्तार इंजीनियर सीएसपीडीएसल का जूनियर इंजीनियर है। कार्रवाई से पहले पीड़ित ने एसीबी से सम्पर्क कर आरोपी को पकड़वाने का आवेदन दिया था। जानकारी के अनुसार आरोपी इंजीनियर ने अवैध बिजली जलाने और कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए पचास हजार रूपया घूस में मांगा था।
  बिलासपुर एसीबी टीम ने मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में सीएसपीडीसीएल के  कनिष्ठ अभियंता को  15000 रुपए  रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हौै। जानकारी के अनुसार मुंगेली जिला ग्राम पाली निवासी नन्द कुमार साहू ने 19 जून को एसीबी कार्यालय पहुंचकर घूस मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराया।
       पीड़ित ने एसीबी को जानकारी दिया कि अपने घर में बिजली कनेक्शन लगाने के लिए सीएसपीडीसीएल लोरमी में आवेदन किया है। 11 जून 25 को उसके घर में सीएसपीडीसीएल लोरमी के कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता ने छापा मारा। अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर डांटा फटकारा और कनेक्शन काट दिया। कार्रवाई के बाद कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि कार्यवाही से बचने के लिए 50000 रुपए देना होगा। मिन्नत करने के बाद इंजीनियर ने 15000 रुपए रिश्वत दिए जाने की बात कही है। पीड़ित ने कहा कि वह इंजीनियर को पकड़वाना चाहता है।
        एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर 20 जून को नन्दकुमार को 15 रूपए देकर घूस देने के लिए इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता के पास बेजा। आरोपी ने रिश्वत की रकम को चारपहिया वाहन के डैशबोर्ड के नीचे के खंड में रखवाया। इसके बाद तत्काल एसीबी की टीम ने धावा बोला। एसीबी की कार्रवाई को देखते ही भीड़ इकट्ठी हो गई।। एसीबी की टीम ने आरोपी को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया। धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
जानकारी देते चलें कि एसीबी टीम की नजर लगातार भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर है। खासकर मुूंगेली जिले में एसीबी की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। टीम ने पिछले 6 महीने में ताबड़तोड़ पांच कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसके पहले टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में शिक्षा विभाग से प्राचार्य मालिक राम मेहर,  बाबू हनी शर्मा ,राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक नरेश साहू ,पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहायक को गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक राजा राम साहू ,पटवारी उत्तम कुर्रे  के खिलाफ भी ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Back to top button