india

FD Rates: इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव

लघु वित्त बैंक ने एफडी के ब्याज दरों में कटौती की है। इसके बावजूद कुछ टेन्योर पर आकर्षक रिटर्न दे रहा है। 15 दिन के टेन्योर पर 4.25% ब्याज मिल रहा है।

FD Rates:शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों के लिए एक अहम बदलाव किया है। अब बैंक की एफडी दरों में कटौती की गई है, जिससे कम अवधि वाली योजनाओं पर मिलने वाला रिटर्न घट गया है। यह फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती के बाद लिया गया है, जिससे बाजार में ब्याज दरें पहले ही 6% के आसपास आ गई हैं।

FD Rates:बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से लेकर 8.30% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को हर टेन्योर पर अतिरिक्त 0.50% ब्याज मिल रहा है, जिससे उनका अधिकतम रिटर्न 8.80% तक पहुंच गया है।

सबसे ज्यादा ब्याज 18 से 24 महीने की एफडी पर दिया जा रहा है, जिसमें जनरल सिटीजंस को 8.30% और सीनियर सिटीजंस को 8.80% ब्याज मिलेगा। यह इस समय बैंक की सबसे आकर्षक स्कीम है। वहीं अगर आप 24 महीने 1 दिन से लेकर 36 महीने की एफडी चुनते हैं तो यहां आपको 7.50% ब्याज मिलेगा।

यदि आप एक साल के लिए एफडी कराते हैं तो वहां रिटर्न सिर्फ 6% तक सीमित रह गया है। 3 साल की एफडी पर भी बैंक 7.50% का ब्याज ऑफर कर रहा है, जबकि 5 साल की टैक्स सेवर एफडी पर यह रेट 6.50% है।

निवेशकों को अब अपनी रणनीति को नए ब्याज दरों के हिसाब से तैयार करने की जरूरत है। शॉर्ट टर्म के बजाय मिड टर्म डिपॉजिट पर अधिक रिटर्न की संभावना है। अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो यह आपके लिए अतिरिक्त फायदे का मौका हो सकता है क्योंकि आपको हर टेन्योर पर आधा प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलेगा।

अवधि के हिसाब से ब्याज दरें जान लें 

  • 7 दिन से लेकर 14 दिन- 3.50%
  • 15 से लेकर 29 दिन- 3.75%
  • 30 से लेकर 90 दिन- 4.25%
  • 91 दिन से लेकर 180 दिन- 4.75%
  • 6 महीने से लेकर 9 महीने से कम- 6%
  • 9 महीने से लेकर 12 महीने तक- 6%
  • 12 महीने 1 दिन से लेकर 18 महीने से कम- 8.30%
  • 18 महीने से लेकर 24 महीने तक- 8.30%
  • 24 महीने 1 दिन से लेकर 36 महीने तक- 7.50%
  • 36 महीने 1 दिन से लेकर 60 महीने तक- 6.50%
  • 60 महीने 1 दिन से लेकर 120 महीने तक- 6.25%
  • टैक्स सेवर एफडु 5 साल यानी 60 महीने- 6.50%

Back to top button