Chhattisgarh

CG News- चौपाटी में हुड़दंग करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो युवकों को सिखाया सबक

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इंदिरा नगर निवासी प्रवीण देवांगन (23 वर्ष) और धनंजय साहू (18 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) न्यायालय के समक्ष पेश किया।

CG News-राजनांदगांव। शहर के शांत माने जाने वाले रानीसागर चौपाटी का माहौल उस वक्त हंगामेदार हो गया, जब दो युवकों ने वहां जमकर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। लोगों की समझाइश को अनसुना करने और मौके पर पहुंची पुलिस को देख और भड़कने का नतीजा यह हुआ कि दोनों को हवालात की हवा खानी पड़ी। बसंतपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया है।

क्या है पूरा मामला?
मामला 11 जून का है, जब बसंतपुर पुलिस को मोबाइल पर सूचना मिली कि रानीसागर चौपाटी में कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब कर रहे हैं और वहां मौजूद लोगों के साथ अभद्रता कर रहे हैं। वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन युवक किसी की सुनने को तैयार नहीं थे और लगातार हो-हल्ला मचा रहे थे।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में एक टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। हैरानी की बात यह रही कि पुलिस टीम को आता देख युवक शांत होने के बजाय और भी ज्यादा आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने मौके पर ही दोनों युवकों को काबू में किया और उनके खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की।

आरोपियों की हुई पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इंदिरा नगर निवासी प्रवीण देवांगन (23 वर्ष) और धनंजय साहू (18 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) न्यायालय के समक्ष पेश किया।

बसंतपुर पुलिस ने साफ किया कि क्षेत्र में आपराधिक और असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा और शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Back to top button