Big news

आबकारी विभाग का दावा…तोड़ा अपना पुराना रिकार्ड….मई महीने में विभाग ने किया कारनामा…शासन को बम्पर मुनाफा

रिकार्ड तोड़ गिरफ्तारी. जब्ती और राजस्व का मुनाफा

बिलासपुर—- आबकारी विभाग प्रमुख प्रभारी सहायक उपायुक्त ने दावा किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान एक अप्रैल 2025 से 22 मई 2025 के बीच आबकारी टीम ने कलेक्टर संजय अग्रवाल और आयुक्त के निर्देशानुसार 133 प्रकरण में कार्रवाई कर रिकार्ड प्रकरण समेत देशी मदिरा बरामद किया है। साथ ही अपेक्षाकृत पिछले साल की निर्धारित अवधि में रिकार्ड तोड़ गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। आबकारी टीम को  इस दौरान पुलिस समेत राजस्व विभाग का भी भरपूर समर्थन मिला है।
            प्रभारी आबकारी सहायक उपायुक्त  नवनीत तिवारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान एक अप्रैल 2025 से 22 मई 2025 के बीच टीम ने रिकार्ड तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है। आबकारी टीम ने एक अप्रैल 2025 से 22 मई 2025 के बीच ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 133 प्रकरण कायम किया है। इस दौरान आबकारी टीम ने  34(2) के 34 प्रकरणों में  926 लीटर महुआ शराब और 36 लीटर अन्य राज्य की शराब बरामद किया है। टीम ने पूरी कार्रवाई में 9181 किलोग्राम महुआ पास भी
जब्त किया गया | बरामद शराब की कीमत करीब 17 लाख 73 हजार 013 रूपये है।
  नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 अप्रैल 24 से 1 मार्च 25 तक आबकारी टीम ने 1507 प्रकरण कायम किया। पूरे मामले में 34(2) के 385 प्रकरण दर्ज किए गए। इस दौरान अधिकारियों ने 15066 लीटर महुआ शराब और 9060 लीटर अन्य राज्यों की शराब जब्त किया है। साथ ही 437लीटर देशी शराब बरामद किया है। नवनीत तिवारी के अनुसा्र टीम ने कार्रवाई के दौरान 176345 किलोग्राम महुआ पास लहान कब्जे में लेकर नष्ट किया है। बरामद शराब और लहान की कीमत करीब 30 लाख 29 हजार 3 सौ 191 रूपये है।
    प्रभारी सहायक उपायुक्त के अनुसार बिलासपुर ज़िले की  पिछले वर्ष से 25-26 के अप्रेल महीने में पिछले साल समय की राजस्व 52 लाख 96 हजार 08 सौ 614 की तुलना में वर्तमान वर्ष में 7 करोड़ 76 लाख 33 हजार 12 सौ 85 रूपयों की तुलना में अधिक राजस्व का मुनाफा किया है।
          अकेले मई महीने में पिछले राजस्व 50 करोड़ 21 लाख 00000 की तुलना में वर्तमान वर्ष 22 मई 25 तक 71 करोड़ 40 लाख 00000 से अधिक का मुनाफा कमाया है।

Back to top button