Election news: मतदान दिवस पर रहेगा सवैतनिक अवकाश

Election news ।जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार, 14 फरवरी 2025 को जयपुर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होंगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के लिये मतदान दिवस को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
पंचायत समिति, सांभर लेक के वार्ड संख्या 13 के सदस्य एवं ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा के वार्ड संख्या 10 के वार्ड पंच एवं पंचायत समिति चाकसू की ग्राम पंचायत थली के सरपंच के उप चुनाव के लिए मतदान तिथि 14 फरवरी 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में एवं संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थित औद्योगिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों (आकस्मिक कामगारों सहित) को मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश देय होगा