Big news

शराबी ट्रैक्टर चालक ने महिला को रौंदा..आरोपी अंधेरे में धुत होकर चला रहा था वाहन…आरोपी ने बताया घटना का कारण

शराबी ट्रैक्टर चालक ने महिला को रौंदा...गैर इरादतन हत्या का बना आरोपी

बिलासपुर—बेलगहना पुलिस ने महिला को ट्रैक्टर से रौदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अंधेरे में बिना हेडलाइट जलाए तेजी के साथ ट्रैक्टर चला रहा था। शराब के नशे में धुल आरोपी चालक ने महिला को कुचल दिया। मामले में पुलिस ने गैर ईरादतन हत्या का आरोप दर्ज कर आरोपी को जेल दाखिल कराया है। बहेरामुड़ा निवासी गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू  बैगा है।
बेलगहना पुलिस चौकी के अनुसार 16 अप्रैल को बरभाठा निवासी कलाबाई पोर्ते ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए आरोपी ने एक महिला को रौंद दिया है। घटना में तिलबाई की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रैक्टर का नम्बर CG 10 W 4129 है। चालक का नाम राजू बैगा (सोनवानी ) है।
रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए बीएनएनएस की धारा 105 के तहत अपराध दर्ज किया गया।अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा के निर्देश पर  ट्रैक्टर चालक आरोपी राजू बैगा (सोनवानी ) को कब्जे में लिया गया।  पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि ट्रैक्टर चलाते समय नशे में था। इसके चलते  हेड लाइट जलाना भूल गया। आरोपी ने घटना करना कबूल भी किया।
जांच पड़ताल के दौरान आरोपी को बीएनएसएस की धारा 105 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 का अपराध दर्ज किया गया। आरोपी राजू बैगा को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कराया गया है।
Back to top button
JojobetJojobetCasibomCasibomCasibom Giriş
close