Chhattisgarh

अतिशेष प्राचार्य व व्याख्याता की काउंसिलिंग राज्य स्तर पर, DPI ने सभी JD को जारी किया आदेश

रायपुर। अतिशेष प्राचार्य व व्याख्याता की काउंसिलिंग राज्य स्तर पर होगी। डीपीआई ने उसे लेकर समय सारिणी जारी कर दी है। राज्य स्तर पर काउंसिलिंग 12 जून 2025 को सुबह 10 बजे से इंद्रावती भवन रायपुर में होगा।

इस संबंध में सभी जेडी को निर्देशित किया गया है, कि वो संबंधित शिक्षकों को इस संबंध में आदेश जारी करें।

Back to top button