जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न…कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा

जांजगीर-चांपा/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर आर के तंबोली, अपर कलेक्टर आराध्या राहुल कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों और मांगों की जानकारी दी। बैठक में कर्मचारियों ने समयमान, वेतनमान, पदोन्नति तथा अन्य कर्मचारी कल्याणकारी लाभों से संबंधित विषयों पर चर्चा की।
कलेक्टर श्री महोबे ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मांगों और सुझावों का परीक्षण कर निर्धारित समय-सीमा में यथोचित निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों में प्रत्येक माह एक दिवसीय बैठक आयोजित कर कर्मचारी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें।
इसके साथ ही, कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। कलेक्टर ने इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके सभी प्रकरणों का भुगतान समय सीमा में करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सेवा पुस्तिका में सभी एंट्री पूर्ण किए जाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।