Chhattisgarh

बर्खास्त शिक्षकों को लेकर कैबिनेट में हो सकता है निर्णय,दोपहर को मंत्रिपरिषद की बैठक

रायपुर।छत्तीसगढ़ के 2641 बर्खास्त बीएड-डीएडधारी सहायक शिक्षकों को फिर से नौकरी देने का रास्ता खुल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रालय में  राज्य कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर अहम निर्णय लिया जा सकता है।

दरअसल, इस मुद्दे पर बनी उच्चस्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। समिति में प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, शिक्षा सचिव सिद्दार्थ कोमल सिंह परदेशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। समिति की अनुशंसा पर कैबिनेट में यह प्रस्ताव लाया जा रहा है।

कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि बर्खास्त किए गए बीएड-डीएडधारी सहायक शिक्षकों को विज्ञान शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाए। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए लिया जा सकता है, जिससे बर्खास्त शिक्षकों को राहत मिलने की उम्मीद है। लगभग दिसंबर से शिक्षक आंदोलनरत है।

Back to top button