Big news

हाईवे पर एक मजदूरन की मौत… और सड़क पर गूंजा सवाल — क्या इंसान की कीमत सिर्फ ट्रक के पहिए जितनी..?

दुर्ग…छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में शनिवार की शाम स्टेट हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने जिंदल राइस मिल, चंदखुरी में कार्यरत महिला वर्कर श्रीमती उत्तर साहू  को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की पूरी कहानी

घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है। सूत्रों के अनुसार, श्रीमती उत्तर साहू रोज़ की तरह राइस मिल में काम कर रही थीं। शाम लगभग 5 बजे, जब वे कचरा फेंकने के लिए मिल के गेट से बाहर निकलीं, तभी ट्रक क्रमांक CG 04 LL 1889 ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

महिला की मौत की खबर मिलते ही गांव के लोग उग्र हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतका का शव सड़क पर रखकर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया और परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। चक्का जाम देर रात तक जारी रहा, जिससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
स्थिति को देखते हुए पुलगांव पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों को समझाइश दी। प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद जाम समाप्त हुआ।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

मृतका के भाई रोशन साहू (पिता रेखराम साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी – सड़क पारा, चंदखुरी) की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलगांव थाना प्रभारी के अनुसार, “आरोपी चालक की तलाश की जा रही है, उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।”

स्थानीय आक्रोश और सवाल

यह हादसा न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की लचरता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। ग्रामीणों का कहना है कि “राइस मिल के आसपास ट्रकों की आवाजाही अनियंत्रित रहती है और पुलिस प्रशासन तब हरकत में आता है, जब जान जा चुकी होती है।

Back to top button
close