Big news

छात्र के गले में बलैड से जानलेवा हमला…पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल…1 साल बाद पकड़ाया फरार ब्लैड चलाने वाला आरोपी

आरोपियों ने मारा पीटा..इसके बाद गले पर चलाया जानलेवा ब्लैड

बिलासपुर— सरकन्डा पुलिस ने ब्लेड चलाकर जानलेवा हमला के जुर्म करने वाले  एक साल से फरार तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेन्द्र ऊर्फ कारी ध्रुव है। आरोपी लिंगियाडीह का निवासी है। पुलिस ने मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। बहरहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को आईपीसी की धारा – 341, 307, 34 के तहत जेल दाखिल कराया है। 
   पुलिस के अनुसार राजकिशोर देविका विहार निवासी चिन्मय तिवारी ने जानलेवा ब्लैड से अटैक करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि पढ़ाई करता है। 13 मई 2024 की रात्रि करीब 12 बजे साथी वैभव पाण्डेय के साथ बुलेट से घर जा रहे थे। , राजकिशोर नगर स्थित अनाथ आश्रम के पास बुलेट की आवाज सुनकर भोलू वर्मा, तुलसी आवास, अमन सोनकर, राजेन्द्र उर्फ कारी गोड़ ने जबरदस्ती रास्ता रोका। भोलू वर्मा ने जबरदस्ती विवाद करना शुरू कर दिया।
आरोपियों ने इस दौरान हत्या करने की धमकी दिया। इसके बाद पत्थर फेंककर मारा और वैभव को लात घूंसों से पीटा। इस बीच राजेन्द्र उर्फ कारी गोड़ ने वैभव के गले पर ब्लैड से हमला कर दिया। ब्लैड अटैक से वैभव के गले से खून निकलने लगा।  हालात देख आनन फानन में किसी तरह वैभव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया।
पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया। तत्कालीन समय आरोपी राजेश उर्फ भोलू वर्मा और अमन सोनकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि फरार आरोपी राजेन्द्र उर्फ कारी गोड़ अपोलो चौक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम  ने धावा बोलकर आरोपी राजेन्द्र उर्फ कारी गोड़ को घेराबंदी कर पकड़ा । गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Back to top button
close