india

मुरादाबाद में घूस लेते संविदाकर्मी गिरफ्तार

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ओवरलोड समायोजन करने की एवज में ई-रिक्शा चालक से 30 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते संविदाकर्मी को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बिलारी क्षेत्र के गांव सहसपुर निवासी माजिद के अनुसार वह नियमानुसार वैद्य कनैक्शन लेकर ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करता था।

इसको लेकर विद्युत विभाग द्वारा रिश्वत मांगे जाने को लेकर उसे बार-बार परेशान किया जा रहा था। आरोप है कि हाल ही में विद्युत कनैक्शन पर ओवरलोड बता कर समायोजन की एवज में 50 हज़ार रुपये की मांग रखी गई थी।

30 हज़ार रुपये में मामले के निबटारे की बात तय हुई थी। उपभोक्ता द्वारा इस बाबत पहले से ही शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन एंटी करप्शन विजिलेंस टीम के कार्यालय में कर रखी थी।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने संविदा कर्मी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई।

Back to top button