Chhattisgarh

Congress की ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा: भविष्य की रणनीति पर मंथन

रायपुर। रायपुर में congress की बहुप्रतीक्षित ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा होने वाली है, जिसे लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश बताया है।

उन्होंने कहा कि भले ही बारिश और बादल हों, लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। इस जनसभा को कांग्रेस की भविष्य की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें पार्टी की आगामी दिशा पर चर्चा होगी और छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति तथा जनता की परेशानियों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी।

रविवार को सचिन पायलट ने साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंच, पंडाल, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रमुख दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे।

मीडिया से बात करते हुए पायलट ने जोर देकर कहा कि यह सभा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का यह एक दिवसीय दौरा है और कार्यकर्ता इसे सफल बनाने के लिए पूरी लगन से जुटे हुए हैं।

जनसभा के समापन के बाद कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। सचिन पायलट ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के लिए आगामी दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे और भविष्य में पार्टी कैसे मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी, इस पर रणनीति बनेगी।

पायलट ने छत्तीसगढ़ में पॉलिटिकल लीडरशिप को लेकर चल रही खींचतान का भी जिक्र किया और कहा कि भाजपा जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन पर खरी नहीं उतर पाई है।

भाजपा के 7 जुलाई से शुरू हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम पर टिप्पणी करने से बचते हुए पायलट ने कहा कि भाजपा को जो मर्जी करना है करे, लेकिन प्रदेश उनके हाथ में है तो जवाबदेही उन्हीं की बनती है।

उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है, जनता परेशान है और सरकार की व्यवस्थाओं से लोगों का विश्वास उठ रहा है।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जवाब नहीं देते और उनके प्रधानमंत्री विदेश घूमते हैं, जबकि राज्य में जनता परेशान है।

Back to top button