Chhattisgarh

300 करोड़ घोटाले में दूसरा बड़ा धमाक..K.K.के बयान पर कांग्रेस नेता गिरफ्तार.. बड़े नेताओं पर लटकी तलवार

यूथ कांग्रेस नेता आशीष शिंदे गिरफ्तार, तांत्रिक केके श्रीवास्तव को भगाने में मदद का आरोप
300 करोड़ के घोटाले में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी, जांच में सामने आ रहे चौंकाने वाले खुलासे

बिलासपुर — बहुचर्चित करोड़ों के घोटाले की जांच में आज एक और बड़ा नाम सामने आया। जब यूथ कांग्रेस  नेता आशीष शिंदे को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया । शिंदे पर घोटाले के मुख्य आरोपी तथाकथित तांत्रिक और कारोबारी केके श्रीवास्तव को फरार कराने में मदद करने का गंभीर आरोप है।

केके श्रीवास्तव के खुलासों से फंसे शिंदे

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशीष शिंदे का नाम केके श्रीवास्तव की रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में सामने आया। केके श्रीवास्तव पहले ही 300 करोड़ रुपये की ठगी और हवाला नेटवर्क में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है,। जांच एजेंसियों को बताया कि शिंदे उसे फरारी के दौरान गाड़ी में घुमाता रहा और पुलिस से छिपने में मदद करता रहा

सूत्रों ने यह भी बताया कि शिंदे पर लोगों से टिकट दिलाने के नाम पर पैसे लेने के आरोप भी हैं,।जो जांच एजेंसियों की नजर में गंभीर आर्थिक अनियमितता के अंतर्गत आते हैं।

केके श्रीवास्तव का कबूलनामा

पुलिस के अनुसार, केके श्रीवास्तव ने रिमांड में यह भी कबूल किया है कि उसने देशभर में म्यूल बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी की है,।उसने नकद में कई नेताओं तक पैसे पहुंचाने का दावा  किया है। हालांकि, पुलिस को इस संबंध में अब तक कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं मिले हैं, और जांच अभी भी जारी है।

कोर्ट में पेशी और न्यायिक रिमांड

एक दिन पहले ही केके श्रीवास्तव को रिमांड अवधि पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया,।  जहां से  न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अब आशीष शिंदे की गिरफ्तारी के बाद घोटाले की राजनीतिक परतें और भी खुलने की उम्मीद है

जांच एजेंसियों की नजर अन्य नेताओं पर

शिंदे और श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद घोटाले से जुड़े अन्य नामों पर भी जांच एजेंसियों की नजर है। सूत्रों के अनुसार, यह मामला केवल आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि सत्ता और रसूख के इस्तेमाल का एक बड़ा उदाहरण बनकर उभर रहा है

Back to top button