Big news
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा…CHMO पर दर्ज हो अपराध…सभी डाक्टर की डिग्री की कराएं जांच…विजय ने दी उग्र आंदोलन की धमकी
अपराध दर्ज नहीं होने पर कांग्रेसियों ने किया उग्र आंदोलन का एलान

बिलासपुर—-दूसरे दिन भी अपोलो के तत्कालीन फर्जी डिग्रीधारी कार्डियोलॉजिस्ट मामले को लेकर कांग्रेसियों ने जोर शोर से उठाया। विजय केशरवानी की अगुवाई में कांग्रेसियों का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर और पुलिस कप्तान से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल विजय केशरवानी, विजय पाण्डेय, विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक रश्मि सिंह, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक जिला सहकारी बैंक के पूर्व चैयरमैन प्रमोद नायक, राजेन्द्र साहू ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन और तत्कालीन सीएचएमओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा है। कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान हाईलेवल जांच की मांग:को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया है। ।
छत्तीसगढ़ के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की अपोलो अस्पताल में कार्डिऑक सर्जरी के बाद हुई मौत का मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। आपरेशन करने वाले फर्जी डिग्रीधारी कार्डियोलॉजिस्ट को दमोह में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि फर्जी डिग्रीधारी डॉ. नरेन्द्र विक्रमादित्य तत्कालीन समय अपोलो में सेवा के दौरान राजेन्द्र शुक्ल का हार्ट आपरेशन किया। लापरवाही के कारण पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत हो गयी। दमोह में फर्जी डाक्टर के गिरफ्तार होने के बाद मामला सामने आया कि आरोपी डॉक्टर ने ही राजेन्द्र शुक्ल का आपरेशन किया था। उसके पास एमबीबीएस की डिग्री नहीं है।
प्रतिनिधि मंडल ने की जांच की मांग
मामले को लेकर एक दिन पहले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अपोलो पहुंचकर विरोध जाहिर किया। साथ ही सरकन्डा थाना पहुंचकर राजेन्द्र शुक्ल की मौत के लिए अपोल प्रबंधन समेत 6 लोगों के खिलफ अपराध दर्ज किए जाने का दबाव बनाया।
इसी क्रम में आज बुधवार को प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मुलाकात के अलावा पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के सामने फर्जी डाक्टर के खिलाफ नाराजगी जाहिर किय। साथ ही तत्कालीन सीएमएचओ और फर्जी डाक्टर समेत 6 लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द अपराध दर्ज करने को कहा।
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन
प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया। जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, रश्मि आशीष सिंह, महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक, कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू डब्बू और जगदीश कौशिक ने अपोलो प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिए ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाया है। प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को बताया किअपोलो में डॉ नरेन्द्र विक्रमादित्य को नौकरी पर रखते समय डिग्री और पूर्व के अनुभव सम्बंधी दस्तावेजों की जांच पड़ताल नहीं की गयी है। तत्कालीन समय अपोलो अस्पताल ने आपरेशन थियेटर को मौत का प्रयोगशाला बना दिया था। इसके चलते राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल समेत कई अन्य लोगों की असामयिक मौत हुई है।
मुख्यमंत्री से इन बिन्दुओं पर जांच की मांग
मुख्यमंत्री को कांग्रेसियों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए प्रथम विधानसभा अध्यक्ष के परिवार से मिली जानकारियों को अवगत कराया। कांग्रेसियों ने बताया कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की मृत्यु के बाद पुत्र प्रोफेसर प्रदीप शुक्ला ने अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन के अलावा बिलासपुर सीएचएमओ से शिकायत दर्ज कराई थी। तत्कालीन सीएचएणओ ने मामले की गंभीरता से नहीं लिया। आईएमए के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ कर्नल वाय. एस. दुबे ने अपने स्तर पर फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नरेन्द्र विक्रमादित्य के डिग्री की जांच कराई थी। जांच में डिग्री फर्जी पाया गया। आईएमए अध्यक्ष ने तत्कालीन सीएचएमओ बिलासपुर और अपोलो अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी भी दी थी। आईएमए अध्यक्ष की रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं लेते हुए तत्कालीन सीएमएचओ ने लीपापोती किया है। यदि शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही की गई होती तो शायद दमोह में आपरेशन के बाद मरने वाले आज हमारे बीच होते।
परिजनों के रूपये व्याज समेत वापस कराए
प्रतिनिधिन मंडल ने कहा कि कार्डियोलॉजिस्ट की हैसियत से डॉ नरेन्द्र विक्रमादित्य ने अपोलो अस्पताल में जितने भी आपरेशन किए सभी के परिजनों को आपरेशन समेत खर्च की पूरी राशि ब्याज के साथ लोौटायी जाए। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के इलाज के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने तत्समय 20 लाख रुपए दिया था। अपोलो अस्पताल प्रबंधन से राशि वापस लेकर सरकारी खजाने में जमा कराया जाए।
सीएचएमओ ने किया लीपापोती
प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर और एसपी से से कहा कि तत्कालीन आईएमए अध्यक्ष की रिपोर्ट को दबा कर लीपापोती करने वाले तत्कालीन बिलासपुर सीएचएमओ पर एफआईआर दर्ज हो। इसके अलावा अपोलो ग्रुप के मालिक डॉ प्रताप रेड्डी, प्रीथा रेड्डी एक्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन,डॉ मनीष मट्टू रिज़नल हेड,अर्णव राहा यूनिट हेड बिलासपुर और फर्जी डॉक्टर नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया जाए।
संभाग की जनता में गहरा आक्रोश
पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि बिलासपुर संभाग के लोग उच्चस्तरीय सुविधा और अच्छे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल आते हैं। आंख बंद कर डॉक्टर पर भरोसा करते हैं। लेकिन फर्जी डिग्री कांड ने जनता का भरोसा तोड़ा है। फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर ने कई लोगों को मौत के घाट उतारा है। फर्जी डिग्रीधारी को अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने बिना जांच पड़ताल कर जनता के साथ विश्वासघात किया है। मौजूदा समय में अपोलो अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों की डिग्री की जांच किया जाना बहुत जरूरी है।
कांग्रेसियों ने दी आंदोलन की धमकी
विजय केशरवानी समेत प्रतिनिधिमंडल ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज नहीं होने पर आंदोलन की धमकी दी है। विजय केशरवानी ने बताया कि हम शासन प्रशासन को एक सप्ताह का समय देते हैं। बावजूद इसके आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया जाता है तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को मजबूर है। उग्र आंदोलन से उपजी स्थितियों के लिए इसका जिम्मेदार होगा।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे