कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई का दिया आदेश… छात्र की मांग को गौर से सुना.. कही यह बात

बिलासपुर….कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न हिस्सों से आए आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं.. मौके पर ही कई मामलों का निराकरण किया। जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोग अपनी निजी और सामुदायिक समस्याएं लेकर पहुंचे थे।
कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदन को ध्यानपूर्वक पढ़ा..आवेदकों से संवाद किया.. अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए.., ताकि शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे।
पेंशन से वंचित वृद्ध को मिला सहारा
ग्राम पोड़ी बोदरी निवासी 74 वर्षीय रामसहाय दिवाकर ने कलेक्टर को बताया कि वृद्धावस्था के कारण रोजी-मजदूरी करने में असमर्थ हैं ..शासन की पेंशन योजना से अब तक वंचित हैं। ग्राम पंचायत में कई बार आवेदन किया.. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत बिल्हा सीईओ को निर्देशित किया कि प्रकरण का शीघ्र निराकरण कर पात्रतानुसार पेंशन योजना का लाभ दिलाएं।
बीपीएड छात्रा को आश्वासन
ग्राम जांजी सीपत तहसील निवासी छात्रा गरिमा सिंह ने आवेदन में बताया कि बीपीएड की पढ़ाई कर रही हैं.. उनके पिता लकवाग्रस्त हैं.. परिवार का भरण-पोषण माँ की मजदूरी से होता हैं। गरिमा ने शिक्षा सहायता राशि प्रदान करने की मांग की।कलेक्टर ने आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
खाद दवा की मांग, कलेक्टर सख्त
ग्राम पत्थरखान बिल्हा तहसील निवासी मनोज पांडे ने बताया कि उनका गांव बिटकुली सोसाइटी के अंतर्गत आता है… खाद और दवा की आपूर्ति नहीं हो रही है।
कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने और गांव में समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने का फरमान सुनाया।
पीम आवास योजना पर कार्रवाई का आदेश
ग्राम मस्तूरी निवासी मनहरण टंडन ने बताया कि उनके नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ था.. लेकिन आवास मित्र ने राशि को निकाल लिया…अब राशि देने से मना कर रहा है।
कलेक्टर ने तत्काल जिला पंचायत सीईओ को जांच का आदेश दिया…उन्होंने कहा कि आरोप सही पाए जाएं तो कठोर कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने क्या कहा?
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा
“जनदर्शन आमजन की समस्याओं को सीधे सुनने और समाधान का एक प्रभावी माध्यम है। अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का पूरा लाभ सुनिश्चित करें।“
जनदर्शन में यह हुआ विशेष:
- जनदर्शन में कई वृद्ध, महिलाएं और युवा पहुंचे
- त्वरित निराकरण योग्य मामलों का मौके पर निपटारा
- आवास, पेंशन, खाद-बीज, शिक्षा सहायता जैसे मुद्दे रहे प्रमुख
- संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से निर्देशित किया