BilaspurChhattisgarh
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम…मस्तूरी और बिल्हा में जनप्रतिनिधियों से बोले कलेक्टर…30 मार्च को राज्य के कोने कोने से आएगी जनता
30 मार्च को प्रधानमंत्री करेंगे विशाल जनसमूह से संवाद..

बिलासपुर—-कलेक्टर अवनीश शरण ने बुधवार को मस्तूरी और बिल्हा ब्लॉक में बैठक लेकर ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी दी। और समीक्षा भी किया। कलेक्टर ने नवनिर्वाचित सरपंचों को बधाई और शुभकामनाएं दी। एसपी रजनेश सिंह, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल ने अपनी बातों को सबके सामने रखा। इस दौरान कलेक्टर ने पंचायतों में अधूरे कामों को जल्द पूरा करने को कहा। गर्मी में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए जनपद सीईओ को पानी की किल्लत वाले गाँव को चिन्हांकित करने को कहा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को बिल्हा ब्लॉक के मोहभट्ठा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
कलेक्टर अवनीश शरण ने मस्तूरी और बिल्हा ब्लॉक के संस्कृति भवन में सरपंचों, रोजगार सहायक और विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। ग्रामीण विकास योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, नल जल योजना समेत महतारी वंदन समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सरपंच लोकतंत्र की सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण कड़ी है। योजनाओं के क्रियान्वयन में सरपंचों की भूमिका अहम होती है। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को निर्देश दिया कि गांववार सभी कामों की समीक्षा कर कार्यो के लिए आवश्यकतानुसार राशि जारी करें। गरमी में पेयजल संकट से निपटने के लिए अभी से कार्ययोजना तैयार करें।
कलेक्टर ने बताया कि 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री करोड़ों के विकास कार्यो की सौगात देंगे। सभी को कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने को कहा। कलेक्टर ने बताया कि व्यापक कार्ययोजना बनाई जा रही है। कार्यक्रम में आने वाले सभी हितग्राहियों और लोगों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। गर्मी के मौसम को देखते हुए खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था होगी। कार्यक्रम में राज्य के कोने कोने से लोग आएँगे। हमें खुशी है कि कार्यक्रम की मेजबानी का अवसर बिलासपुर को मिला है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे