कोयला घोटाला: अलसुबह EOW का ताबड़तोड़ छापा..रायपुर-दुर्ग समेत जांजगीर के अकलतरा में दबिश… प्रदेश में सनसनी

रायपुर/दुर्ग/जांजगीर…आधी रात तक सबकुछ सामान्य था, लेकिन सुबह होते ही कोयला घोटाले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने प्रदेश में एक साथ कई ठिकानों पर दस्तक देकर हड़कंप मचा दिया। शनिवार तड़के रायपुर, दुर्ग और जांजगीर जिले के अकलतरा में की गई इस कार्रवाई ने अचानक माहौल को सस्पेंस से भर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, अकलतरा में कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ बाबू का पुत्र घोटाले से जुड़ा बताया जा रहा है। अम्बेडकर चौक के पास उसके ठिकाने पर टीम ने सुबह-सुबह छापा मारा और बंद कमरे में घंटों पूछताछ और दस्तावेजों की गहन पड़ताल जारी रखी।
शुरुआती खबरों में यह भी कहा गया था कि बिलासपुर में दबिश दी गई है, लेकिन दो-तीन घंटे बाद साफ हो गया कि बिलासपुर में छापेमारी नहीं हुई।
ईओडब्ल्यू की इस अचानक कार्रवाई ने न सिर्फ जांजगीर जिले बल्कि पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जांच और बड़े चेहरों को बेनकाब कर सकती है।