Chhattisgarh

लिपिक प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा: कर्मचारी अस्मिता का अपमान बर्दास्त नहीं

बारिश में भीगे कर्मचारीयों से कान पकड़वाने की घटना अनुचित एवं तानाशाही का परिचायक

Bilaspur ।छत्तीसगढ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने कबीर धाम जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा द्वारा बारिश के कारण लेट पहुंचे कर्मचारीयो को कान पकड़ाने की घटना को तानाशाही पूर्ण एवं अनुचित नियम विरुद्ध बताया ।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि जिला कलेक्टर कबीर धाम द्वारा किया गया यह कृत्य अमानवीय हैं ।

वायरल वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि कर्मचारी बारिश के कारण रेनकोट पहन के कार्यालय पहुंचे है कर्मचारी का बिलंब से कार्यालय पहुंचना भी सही नहीं है।

परन्तु कलेक्टर गोपाल वर्मा द्वारा काम पकड़वां कर कर्मचारीयों को अपमानित करना भी किसी दृष्टिकोण से उच्चित नहीं माना जा सकता लिपिक संघ ऐसा कृत्य का पुरजोर विरोध करता है।

सिविल सेवा आचरण अधिनियम कर्मचारीयों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों पर भी लागू होता है कलेक्टर द्वारा उन्हीं प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करने के साथ साथ तानाशाही पूर्ण करीके से कर्मचारीयों को अपमानितकरने की घटना निंदनीय है।

श्री तिवारी ने कहा कि संघ ऐसे प्रशासनिक आतंकवाद की सोच वाले अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग करता है साथ ही इस घटना की निष्पक्ष जांच कि भी मांग करता है।

Back to top button