Big news

मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना: 18 माह में आवास तैयार करने वाले को मिलेगा सम्मान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना की घोषणा की गई थी। अब सरकार ने इस योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार कर ली है। इस संबंध में प्रदेश के सभी नगर निगम आयुक्त, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर निगम, पालिका और नगर पंचायत को योजना के दिशा निर्देश से अवगत कराया गया है।

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना को क्रियान्वित कर दिया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 18 महीने के अंदर अपना मकान पूरा बनाना होगा, निर्धारित समय अवधि में आवास निर्माण पूरा करने वाले हितग्राही को मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना के तहत प्रोत्साहन स्वरूप 32,850 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी । यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी, जिससे किसी तरह की भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना की घोषणा की गई थी। अब सरकार ने इस योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार कर ली है। इस संबंध में प्रदेश के सभी नगर निगम आयुक्त, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर निगम, पालिका और नगर पंचायत को योजना के दिशा निर्देश से अवगत कराया गया है।

खास बात ये है कि यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के बीएलसी घटक यानी लाभार्थी आधारित निर्माण के लिए प्रदेश के सभी 192 नगरीय निकायों के लिए लागू होगी।

समयावधि की गणना ऐसे होगी

गृह प्रवेश योजना की सम्मान राशि का हकदार बनने के लिए 18 माह में मकान बनाकर उसमें गृह प्रवेश करना जरूरी होगा। 18 माह की गणना संबंधित हितग्राही को निकाय द्वारा जारी भवन अनुज्ञा दिनांक से लेकर आवास की पूर्णता के जियो टैगिंग तक की जाएगा।

ये कहलाएगा पूर्ण आवास

पूर्ण आवास की परिभाषा के तहत 30 वर्ग मीटर से 45 वर्गमीटर तक कारपेट क्षेत्रफल वाले नवनिर्मित आवास में न्यूनतम दो कमरे, रसोई घर, बाथरूम, बना हो। निर्माण कार्य में समस्त आंतरिक एवं बाह्य कार्य जैसे प्लास्टर, फ्लोरिंग, पोताई, विद्युतीकरण, जल की व्यवस्था, दरवाजे खिड़की आदि लगे होने चाहिए। आवास के मुख्य द्वार पर योजना का मोनो-लोगो अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए।

प्रोत्साहित करना उद्देश्य है

मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना का उद्देश्य हितग्राहियों को निर्धारित समय सीमा यानी 18 माह में मकान बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

Back to top button