Chhattisgarh

Chhattisgarh News: किराना व्‍यापारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने 30 लाख लूटे

Chhattisgarh News:छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक किराना व्‍यापारी के परिवार को बंधक बनाकर 30 लाख रुपये की लूटपाट की।

यह घटना बुधवार की रात नवापारा इलाके में हुई। बदमाशों ने परिवार से 25 लाख रुपये के जेवरात और ढाई लाख रुपये नकद लूट लिए। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार रिटायर्ड फॉरेस्टर राधेश्याम गुप्ता का परिवार बुधवार की रात खाना खाने के बाद घर में सो रहा था।

उनका बेटा अजय गुप्ता किराना दुकान चलाते हैं। रात करीब 1:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाश कट्टे और तलवार से लैस होकर घर में घुसे। वे मेन गेट तोड़कर अंदर आए।

बदमाशों ने राधेश्याम गुप्ता और उनके दो बेटों के कमरों को खटखटाकर खुलवाया। उन्होंने पूरे परिवार को बंधक बना लिया और जान से मारने की धमकी दी।

इसके बाद उन्होंने अलमारी में रखे नकदी और सोने-चांदी के जेवरात निकलवाए। महिलाओं से उनके पहने हुए जेवर भी उतरवा लिए।

लूटपाट के दौरान बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों  के फोन भी छीन लिए। जाते समय उन्होंने इन फोनों को घर के बाहर फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों को कमरों में बंद कर दिया और भाग गए। हालांकि, राधेश्याम गुप्ता के पोते का कमरा बाहर से बंद नहीं होता था, जिसके कारण वह बच गया। पोते ने ही घर में बंधक बने परिजनों को दरवाजा खोलकर बाहर निकाला। उसने आवाज लगाकर पड़ोस में रहने वाले राधेश्याम गुप्ता के भाई के परिवार को जगाया। भाई ने मेन गेट खोला, जिसके बाद सभी लोग बाहर निकल पाए।

लूट की सूचना रात करीब 3 बजे सीतापुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस  की टीम मौके पर पहुंची। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लूटे गए नकदी और जेवरात का आकलन किया है।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। घटना किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इस फुटेज का विश्लेषण कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

Back to top button