Chhattisgarh News- कोयला घोटाले में एसईसीएल के अधिकारियों से पूछताछ

Chhattisgarh News- बिलासपुर। Chhattisgarh में हुए करोड़ों के कोयला घोटाले (coal scam)में सीबीआई (cbi) की टीम बिलासपुर पहुंची है। 50 से अधिक सदस्य दो अलग-अलग हिस्सों में बंटे हैं और कोल घोटाला मामले की जांच कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकाल में हुए करोड़ों रुपए के कोयला लेव्ही घोटाले में Bilaspur के कई कांग्रेसी नेताओं के अलावा कोयले के कारोबारी से भी पूछताछ चल रही है।
CBI की तरफ से इस पर औपचारिक बयान तो जारी नहीं किया गया है लेकिन भीतर ही भीतर Bilaspur के अलावा रायगढ़ और सरगुजा जिले के कुछ जगहों पर सीबीआई की टीम सक्रिय है और लगातार अधिकारियों से पूछताछ जारी है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupesh baghel के कार्यकाल में हुए कोयला घोटाले की जांच की आंच अब एसईसीएल के अफसरों तक पहुंच गई है। बिलासपुर मुख्यालय सहित अन्य जगह पहुंचकर सीबीआई की टीम यहां हुए कोयले के प्रोडक्शन और उनके डिस्पैच के दस्तावेज खंगाल रही है।
जानकार बता रहे हैं कि कोयला घोटाले (coal scam) में दो अलग-अलग तरह की जांच जारी है। CBI की एक टीम कांग्रेस नेताओं के कार्यकाल में हुए घोटाले और दूसरी टीम देशभर में कोयला सप्लाई करने वाली एसईसीएल कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। शनिवार को सीबीआई की टीम बिश्रामपुर के कोयला खदान में गई थी और वहां भी कुछ दस्तावेज इकट्ठा किया गया है।
कुल मिलाकर दो अलग-अलग तरह की जांच CBI कर रही है और जानकारी बता रहे हैं कि इस लिंक बनाकर कांग्रेस और कंपनी के अधिकारियों का तार जोड़ने का प्रयास चल रहा है।
Chhattisgarh में कांग्रेस के कार्यकाल में कोयला घोटाला पूरे देश में चर्चा का विषय रहा. सिंडिकेट बनाकर करोड़ों के कोयला की खरीदी बिक्री का खेल और टेंडर का मामला भी सामने आया है। यही वजह है कि सीबीआई की टीम इस मामले में पूरी तरह सक्रिय दिख रही है.