Chhattisgarh

Chhattisgarh News: शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, गिरफ्तार

Chhattisgarh News।रायगढ़। Raigarh में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें college की पढ़ाई करने के लिए गांव से आयी छात्रा को शादी का झांसा देकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

Chhattisgarh News।मिली जानकारी अनुसार बाद में उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक छाल थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती raigarh में काॅलेज की पढ़ाई करने के लिए आयी थी।

यहां चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए में रहकर वह अपनी पढ़ाई कर रही थी। तभी kharsia क्षेत्र के ग्राम चोढ़ा में एक शादी कार्यक्रम में जब वह शामिल होने गई, तो उसकी मुलाकात चोढ़ा निवासी भुवनेश्वर राठिया 24 साल से हुई। उसके कुछ दिन बाद भुवनेश्वर व युवती के बीच मोबाइल में बाते होने लगी।

तब भुवनेश्वर शादी का झांसा देने लगा और उसके किराए के मकान में नवंबर माह में मिलने पहुंचा। इसके बाद उसने वहां युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद जनवरी 2025 तक आरोपी कई बार युवती के पास आकर संबंध बनाता रहा।

तब युवती ने उसे शादी के लिए कहा, तो भुवनेश्वर ने शादी करने से इंकार कर दिया। इससे युवती काफी परेशान हो गई और गुरूवार की शाम को पीड़िता ने चक्रधर नगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी।

जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर उसके घर में दबिश दी और भुवनेश्वर को हिरासत में लेकर थाना लाए।

जहां मेडिकल जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Back to top button