Chhattisgarh

Chhattisgarh News: सत्संग में गया परिवार,चोरों ने कर दिया जेवर समेत एक लाख का माल पार

Chhattisgarh News।जांजगीर ।परिवार के साथ सत्संग में दुकान संचालक के सूने मकान में अज्ञात चोर घुसा और सब्बल से आलमारी का लॉकर खोलकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर सहित लगभग 1 लाख रुपए से अधिक का समान लेकर भाग गए।

इधर वारदात के बाद पुलिस चोर की पतासाजी मेंजुटी है। मामला शिवरीनारायण थानाक्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार कुरियारी निवासी गणेश राम कश्यप पिता स्व. फेकू राम कश्यप रविवार की सुबह लगभग 9 बजे अपने घर के दरवाजे में ताला लगाकर परिवार के साथ सत्संग में शामिल होने रायपुर चला गया।

सोमवार की देर रात लगभग डेढ़ बजे वह परिवार के साथ घर लौटा तो दरवाजे में कुंदा मुड़ा हुआ मिला। कुंदा मुड़ा होने वजह से दरवाजा नहीं खुलातब उसने पत्थर मारकर कुंदा सीधा किया और दरवाजा खोल कर अंदर पहुंचा तो पीछे का दरवाजा खुला और कमरे में रखा समान बिखरा था।

वहीं किचन के ऊपर छत की खप्पर निकली हुई थी।

Back to top button