Chhattisgarh Cabinet Expansion: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे से कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज

Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं। जहां वे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 20 फरवरी को होने वाले दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।
Chhattisgarh Cabinet Expansion: बता दें कि विष्णुदेव साय कैबिनेट में पहले से एक मंत्री पद खाली था अब बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद एक और मंत्री पद खाली हो गया है। कुल दो मंत्रियों के लिए साय कैबिनेट में जगह खाली है।
Chhattisgarh Cabinet Expansion: इन दो मंत्री पद पर छत्तीसगढ़ से किसे जगह मिलेगी इस पर सबकी निगाहें दिल्ली से लेकर रायपुर तक टिकी हुई है। फिलहात सीएम के दिल्ली से लौटने के बाद ही ये सस्पेंस खत्म होगा।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है. साय कैबिनेट में 3 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं.जिन नामों की चर्चा है, उनमें बिलासपुर से अमर अग्रवाल, दुर्ग से गजेंद्र यादव, रायपुर से राजेश मूणत के अलावा को मंत्रिमंडल मंडल में शामिल करने की चर्चा है.
मीडिया रिपोर्ट अनुसार साय कैबिनेट में अभी मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री हैं. सबसे ज्यादा सरगुजा संभाग से मंत्री हैं. रायपुर दुर्ग और बस्तर संभाग से मात्र एक-एक मंत्री हैं. इसलिए रायपुर से राजेश मूणत और अजय चंद्राकर का नाम चर्चा में है. बिलासपुर से रमन सरकार में मंत्री रहे अमर अग्रवाल का नाम चर्चा में है. इसके अलावा, यादव समाज को प्रतिनिधित्व देने दुर्ग से गजेंद्र यादव के नाम की चर्चा भी है.
गौरतलब है कि साय कैबिनेट में मुख्यमंत्री सेत 12 मंत्री थे. लेकिन लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से मुख्यमंत्री साय 10 मंत्रियों के साथ काम कर रहे हैं.
साय कैबिनेट के वर्तमान में मंत्री में 1 विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री,2 अरुण साव, उप मुख्यमंत्री,3 विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री,4 ओपी चौधरी, वित्त मंत्री,5 मंत्री केदार कश्यप, वन मंत्री,6 दयाल दास बघेल, खाद्य मंत्री,7 टंकराम वर्मा, खेल मंत्री,8 लखन लाल देवांगन, उद्योग मंत्री,9 श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री,10 रामविचार नेताम, आदिम जाति कल्याण मंत्री,11 लक्ष्मी रजवाड़े, महिला बाल विकास मंत्री है.