CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, रायपुर समेत कई जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आसमान से राहत की बूंदें बरसने लगी हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को दिन और रातभर हुई बारिश के बाद बुधवार की सुबह भी झमाझम बारिश हो रही है।
लगातार बदलते मौसम ने लोगों को उमस और तपिश से बड़ी राहत दी है। राजधानी में सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा है और रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत कई जिलों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ ही कई जगहों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले 24 घंटे तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा। रायपुर और आसपास के जिलों में दिनभर बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं, जिन क्षेत्रों में लगातार बिजली गिरने की आशंका है, वहां लोगों को सतर्क रहने और बिना जरूरी कारण के खुले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, वहीं किसानों के लिए भी यह बारिश वरदान साबित हो रही है।
कई जिलों में सूखे जैसी स्थिति बनने लगी थी, ऐसे में समय पर हुई बारिश फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगी।