CG Teacher Pramotion- प्राचार्य पदोन्नति विवाद पर बड़ा अपडेट: हाई कोर्ट में अब सभी याचिकाओं पर एकसाथ होगी सुनवाई

CG Teacher Pramotion-छत्तीसगढ़ में प्राचार्य पदोन्नति को लेकर चल रहे कानूनी विवाद में बड़ा फैसला सामने आया है। हाई कोर्ट ने राज्य भर में अलग-अलग दायर की गई सभी याचिकाओं को अब एकसाथ क्लब करने का निर्देश दिया है।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविंद वर्मा की डिवीजन बेंच में बुधवार को इस मामले पर अहम सुनवाई हुई। कोर्ट ने यह व्यवस्था दी कि सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की जाएगी, जिससे मामले का निपटारा जल्द और समग्र रूप से किया जा सके।
राज्य शासन की ओर से पेश हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता ने डिवीजन बेंच को जानकारी दी कि भर्ती पदोन्नति नियम 2019 के विरुद्ध अलग-अलग बेंच में कई याचिकाएं लंबित हैं।
उन्होंने यह आग्रह किया कि इन सभी याचिकाओं को एक साथ जोड़ा जाए, ताकि सुनवाई में दोहराव न हो और कोर्ट का समय भी बचे। कोर्ट ने इस सुझाव को स्वीकार करते हुए रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया कि वे सभी याचिकाओं को क्लब कर एकसाथ सुनवाई के लिए प्रस्तुत करें।
CG Teacher Pramotion-इस दौरान अखिलेश त्रिपाठी की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें प्राचार्य पदोन्नति फोरम की ओर से हस्तक्षेप याचिका भी दायर की गई है। इसी केस के साथ अन्य सभी संबंधित याचिकाएं भी जोड़ी जाएंगी। हाई कोर्ट ने इस संवेदनशील मामले में अगली सुनवाई के लिए 1 मई 2025 की तारीख तय की है।
छत्तीसगढ़ प्राचार्य पदोन्नति फोरम के अनिल शुक्ला ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी और लंबे समय से प्राचार्य पदोन्नति की राह देख रहे कर्मचारियों को राहत मिल सकती है