CG Police- फर्जी सिम कार्ड गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
सिम सेवा प्रदाताओं से मिली तकनीकी जानकारी और विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने पूर्व में 24 सिम कार्ड POS एजेंटों और संवर्धकों को गिरफ्तार किया था।

CG Police-साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत रायपुर की सिविल लाइन पुलिस और रेंज साइबर सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गोंदिया (महाराष्ट्र) से कुलदीप बागड़े उर्फ मोनू नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सिम कार्ड खरीद कर म्यूल बैंक अकाउंट्स के संचालन में संलिप्त था।
CG Police-यह गिरफ्तारी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के 104 संदिग्ध म्यूल खातों से जुड़े मामले की जांच के दौरान की गई।
थाना सिविल लाइन में इस सिलसिले में पहले ही धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जांच में सामने आया कि इन म्यूल बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नंबर फर्जी सिम कार्ड से पंजीकृत थे।
सिम सेवा प्रदाताओं से मिली तकनीकी जानकारी और विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने पूर्व में 24 सिम कार्ड POS एजेंटों और संवर्धकों को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ और डेटा एनालिसिस के बाद जांच दल को कुलदीप बागड़े उर्फ मोनू के नाम का सुराग मिला, जो हलबी टोला, अमोरा, गोंदिया (महाराष्ट्र) का निवासी है। कुलदीप फर्जी सिम कार्डों की खरीद कर म्यूल खातों में सक्रिय मोबाइल नंबरों को बदलने और फ्रॉड ट्रांजैक्शन्स को ऑपरेट करने के लिए उपयोग करता था।
पुलिस ने आरोपी को गोंदिया से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। रेंज साइबर सेल की मदद से यह पूरी कार्रवाई अत्यधिक गोपनीयता और तकनीकी दक्षता के साथ अंजाम दी गई।