Bilaspur

CG NEWS:9 अगस्त क्रांति दिवस पर भव्य ध्वजारोहण ,स्कूल में तिरंगा फहराकर गंगा प्रसाद ने साहस का परिचय दिया-डॉ पाठक

CG NEWS:बिलासपुर I विकास नगर 27 खोली वाजपेयी परिषद में 9 अगस्त क्रांति दिवस पर 83 वॉ राष्ट्रीय ध्वजारोहण का भव्य आयोजन प्रातः 10 बजे संपन्न हुआ ।स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग बलिदान को स्मरण करते हुए सेनानी उत्तराधिकारी परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार पाठक कुलपति थावे विश्वविद्यालय एवं पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग ने कहा कि आज के दिन ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आवाहन क्रांति दिवस पर छत्तीसगढ़ भी आंदोलन हुआ। इस संदर्भ में उल्लेखनीय यह है कि विद्यार्थी जीवन में पंडित पंडित गंगा प्रसाद वाजपेयी  ने स्थानीय गवर्नमेंट हाई स्कूल स्वामी आत्मानंद शा बहु उ मा शाला में यूनियन जैक उतारकर तिरंगा फहराकर जिस साहस का परिचय दिया वह इतिहास की घटना बन गई तथा उनके पूरे परिवार पर राष्ट्रीयता की छाया रही है ।डॉ. पाठक ने आगे कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंदोलन सिंदूर की उद्घोषणा के साथ हर घर तिरंगा की जो योजना क्रियान्वित की वह प्रोटोकॉल को तोड़कर तिरंगे को घर-घर पहुंचने का उपकरण निवेदित किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा पश्चिम मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कश्यप ने कहा आज से वार्ड क्रमांक 15 में घर-घर झंडा हर मन झंडा पहुंचाने का संकल्प वाजपेयी परिषद में आयोजित किया जा रहा है। मैं इस कार्य हेतु उनकी जितनी भी प्रशंसा करूँ कम है । मुझे उम्मीद है कि देशभक्ति का यह संकल्प पूरे जोन में संपन्न होगा । उसी क्रम में विशिष्ट अतिथि वार्ड के पार्षद नितिन पटेल ने भी राखी पर्व की बधाई देते हुये उपस्थित सभी लोगों को घर घर झण्डा फहराने संकल्प करवाया ।

ज्ञात हो वाजपेयी परिषद में बिगत अनेक वर्षों से 9 अगस्त क्रांति दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण का यह आयोजन लगातार संपन्न होता आ रहा है ।इस अवसर पर नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के उत्तराधिकारी सर्वश्री डॉ.शकुंतला जितपुरे,श्रीमती ममता मिश्रा,डॉ किरण बाजपेई,ई रमेंद्र राव बाबा , अनुपम मिश्रा,योगेश तिवारी,श्रीमती प्रतिभा शुक्ला,राम शंकर शुक्ला,अनुपम मिश्रा.गणपत चौहान,श्रीमती वीणा शुक्ला का सम्मान श्रीफल अंग वस्त्र से अतिथियों ने स्वागत किया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों ने विश्व आदिवासी दिवस पर महान क्रांतिकारी सेनानी वीर नारायण सिंह बिमझवार, भारत माता एवं पंडित गंगा प्रसाद वाजपेयी के चित्र पर दीप,पुष्पांजलि अर्पित की ।कार्यक्रम के आयोजक,अध्यक्ष ध्वज रक्षक चंद्र प्रकाश बाजपेयी के कमांड में ध्वजारोहण,वंदे मातरम,ध्वज को सलामी,ध्वज गीत, राष्ट्रगान के साथ गगन भेदी नारे भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । समिति के सचिव पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रदीप बाजपेयी ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया उक्त ।इस अवसर पर नगर के प्रमुख डॉ.विनय कुमार पाठक,लक्ष्मी नारायण कश्यप, नितिन पटेल,डॉ शकुंतलापुर जीत, ममता मिश्रा,डॉ किरण बाजपेयी,अनुपम मिश्रा,चंद्र प्रकाश बाजपेयी,रमेश चंद्र श्रीवास्तव, विष्णु कुमार तिवारी, अरविंद दीक्षित,जग्गू राम,योगेश पटेल,परेश पटेल. राम शंकर शुक्ला,प्रतिमा शुक्ला, त्रिवेणी भोई,श्वेता पांडे, चंद्रकांता तिवारी किशन यादव, शैलेंद्र शुक्ला,शत्रुघ्न सिंह सिकरवार, श्रीमती वीणा शुक्ला,प्रभात मिश्रा, योगेश तिवारी,नरेश नायडू,धर्मेंद्र गौराहा,मनोज सिंह ठाकुर अनिरुद्ध बगे,चंद्रशेखर बाजपेई,अमितेश त्रिवेदी, चंद्र मोहन बाजपेई,सर्वेश त्रिवेदी,मनहरण पुरी गोस्वामी,चंद्रभानु बाजपेई, चंद्रकला त्रिवेदी,चंद्र सौम्य बाजपेई, चंद्र आर्य बाजपेई, श्रीमती मंजू त्रिवेदी सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेयी एवं आभार प्रदर्शन अखिलेश चंद्र प्रदीप बाजपेयी ने किया कार्यक्रम के समापन में उपस्थित सभी अतिथियों ने स्वल्पाहार का आनन्द लिया ।

Back to top button