Chhattisgarh
CG NEWS:बस की चपेट में महिला की दर्दनाक मौत

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG NEWS:तखतपुर ( टेकचंद कारड़ा ) । क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूरी के लिए पैदल जा रही महिला की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह काठाकोनी पुल के समीप हुई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम विंध्यासर निवासी लक्ष्मीनबाई वस्त्रकार (उम्र 50 वर्ष) अपने पति शिवकुमार के साथ काठाकोनी मजदूरी के लिए पैदल जा रही थीं।तभी वे काठाकोनी पुल के पास पहुँचे ही थे के पीछे से तेज गति से आ रही दीप ट्रेवल्स की बस (क्रमांक CG 10 G 0323) ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लक्ष्मीन बाई के मौके पर ही मौत हो गई । हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया