CG NEWS:नए मंत्री कब शपथ लेंगे…? CM साय ने दिए संकेत, उधर सोशल मीडिया में वायरल हो रही लिस्ट में ये नाम सुर्ख़ियों में

CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संकेत दिए हैं कि छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होगा। जशपुर दौरे के समय मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि निगम – मंडलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। अब मंत्रिमंडल का भी विस्तार होना है। उधर छत्तीसगढ़ केबिनेट के विस्तार को लेकर एक लिस्ट भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसमें नए मंत्रियों और विधानसभा उपाध्यक्ष सहित संसदीय सचिवों के भी नाम है।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बाद से ही मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जाती रही हैं। लोकसभा चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर सीट से सांसद चुने गए थे ।इसके बाद से उनकी जगह खाली है। इधर इस तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा का फार्मूला अपनाया जा सकता है। जिससे तीन नए मंत्री शामिल किया जा सकते हैं। पिछले साल दिसंबर के आखिर में एक बार मंत्रिमंडल कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलबाज़ी तेज हुई थी। लेकिन उस समय नए मंत्री शामिल नहीं किया जा सके थे। इसके बाद स्थानीय निकाय और पंचायत के चुनाव का दौर चला। विधानसभा सत्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद एक बार फिर कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। हाल ही में प्रदेश के कई निगम मंडलों में भी नियुक्ति की गई है । माना जा रहा है कि अब कैबिनेट विस्तार का समय भी नजदीक आ गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने जशपुर दौरे से लौटते समय इसके संकेत दिए हैं। मीडिया की ओर से कैबिनेट विस्तार को लेकर सवाल किया गया था। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा ही। उन्होंने कहा कि निगम मंडल में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इसके बाद मंत्रिमंडल में भी होना है। सीएम के इस बयान के बाद अटकलों पर फ़िर पंख लग गए हैं।
उधर सोशल मीडिया में मंत्री कैबिनेट विस्तार को लेकर एक लिस्ट भी वायरल हो रही है । जिसमें कहा गया है कि मंत्रिमंडल का शपथ 10 अप्रैल को 11:30 बजे होगा। जिसमें अमर अग्रवाल व पुरंदर मिश्रा कैबिनेट मंत्री और गजेंद्र यादव राज्य मंत्री के रूप में शामिल होंगे। वायरल हो रही इस सूची में विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में विक्रम उसेंडी का नाम है । इसी तरह संसदीय सचिव के रूप में श्रीमती भावना बोहरा, श्रीमती गोमती साय, श्रीमती राय मुनि भगत, चैतराम अटामी, धर्मजीत सिंह, योगेश्वर राजू सिन्हा, मोतीलाल साहू, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, दीपेश साहू, प्रबोध मिंज, सुशांत शुक्ला, रोहित साहू, रितेश सेन, नीलकंठ टेकाम, संपत अग्रवाल / राजेश अग्रवाल और श्रीमती राय मुनि भगत का नाम भी लिखा गया है। फिलहाल अटकलें का दौर एक बार फिर शुरू हुआ है। लेकिन छत्तीसगढ़ कैबिनेट विस्तार को लेकर पहले की अटकलबाज़ियों को देखते हुए लोग मान रहे हैं कि तारीख़ की अधिकृत घोषणा के बाद ही पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है।