Chhattisgarh
CG NEWS:खनिज विभाग में तबादला, बिलासपुर सहित कई जिले के अफसर इधर से उधर

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG NEWS:रायपुर । राज्य सरकार ने खनिज विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 खनिज अधिकारियों का तबादला किया है। इन तबादलों में पांच उपसंचालक भी शामिल हैं।
तबादला होने वाले उपसंचालकों में रायपुर की श्रीमती प्राची अवस्थी, बिलासपुर के दिनेश कुमार मिश्रा, बलौदा बाजार भाटापारा के कुंदन कुमार बंजारे, रायपुर के के गोलघाटे और रायगढ़ के राजेश मालवे के नाम प्रमुख हैं। इन पांचों उपसंचालकों का राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरण किया गया है।
उपसंचालकों के अलावा, चार अन्य खनिज अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ है ।
