Bilaspur

CG NEWS:उद्योगों की आवश्यकता अनुसार बने पाठ्यक्रम- कुलपति प्रो. चक्रवाल,अयोध्या में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

CG NEWS:बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय के  कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने 4 जुलाई, को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी विकास 2025 में एस्टबलिशिंग इंडस्ट्री कनेक्ट एंड को-क्रिएटिंग करिकूलम विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ. रामनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम, डॉ. रामनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने भारत की विकास यात्रा में शिक्षकों की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि शिक्षक, शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बदलावों के साथ युवाओं को राष्ट्र निर्माण में साझेदार बनने के लिए प्रेरित करते हैं। हम सभी को विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओँ में सामाजिक उद्यमिता का भाव पैदा करने की आवश्यकता है। भारतीय ज्ञान परंपरा को
कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि वैश्विक औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रम का निर्माण करना होगा ताकि युवाओं का कौशल विकास कर कुशल मानव संसधान तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में मेक इन इंडिया का धूम है ऐसे में हमें युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। शोध एवं अनुसंधान के साथ पेटेंट फाइलिंग तथा उनकी उपयोगिता पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों को अवसर पर बदलते हुए गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ने स्वावलंबी छत्तीसगढ़ जैसी अनेक योजनाएं विद्यार्थियों के विकास हेतु प्रारंभ की हैं।

संगोष्ठी में विद्वान शिक्षाविद् शामिल हुए
श्रीमती रजनी तिवारी,  राज्य मंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार,  सूर्य प्रताप शाही,  कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के उपाध्यक्ष प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव, सचिव प्रो. मनीष जोशी, संयुक्त सचिव डॉ. अविचल कपूर, प्रो. एम. जगदीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष, यूजीसी तथा विभिन्न प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों के कुलपति तथा उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हुए।

Back to top button
close