CG News: अवैध संबंधों का खूनी अंत! 5 हजार रुपये के लिए पड़ोसी ने की महिला की बेरहमी से हत्या, 8 घंटे में गिरफ्तार
सनसनीखेज मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन मृतका दुवास बाई ने आरोपी रामकुमार केंवट उर्फ कर्रीहा (48 वर्ष) से 5 हजार रुपये की मांग की थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई।

CG News/सक्ती/सक्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ अवैध संबंधों के चलते एक पड़ोसी ने महिला की निर्मम हत्या कर दी। डूमरपारा गांव में हुए इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतका दुवास बाई केंवट का शव आरोपी युधिष्ठिर केंवट के खंडहरनुमा मकान से बरामद किया गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतका और आरोपी के बीच पिछले 10 सालों से अवैध संबंध थे।
मामूली कहासुनी बनी मौत का कारण
यह सनसनीखेज मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन मृतका दुवास बाई ने आरोपी रामकुमार केंवट उर्फ कर्रीहा (48 वर्ष) से 5 हजार रुपये की मांग की थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान मृतका ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया, जिसके जवाब में आरोपी ने भी उसे थप्पड़ जड़े और फिर गुस्से में आकर लकड़ी के एक गुटके से उसके सिर पर ताबड़तोड़ तीन वार कर दिए। इन जानलेवा हमलों से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी सलाखों के पीछे
घटना की सूचना मिलते ही सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई। मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि वह दिन में एक आश्रम के कार्यक्रम में गए थे और जब लौटे तो उनकी पत्नी घर पर नहीं मिली। पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए महज 8 घंटे के भीतर ही आरोपी रामकुमार केंवट उर्फ कर्रीहा को गिरफ्तार कर लिया।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी
पुलिस ने घटनास्थल से मिले सबूतों और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत अपराध क्रमांक 136/25 दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
सराहनीय पुलिस टीम
इस जघन्य हत्याकांड को सफलतापूर्वक सुलझाने और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने में बाराद्वार थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के साथ सहायक उप निरीक्षक यशवंत राठौर, नजीर हुसैन, प्रधान आरक्षक राजेश पैकरा, अरुण कौशिक, आरक्षक योगेश राठौर, अजय बंजारे, किशोर सिदार, रामनिवास उरांव, दिलसाय सोनवानी, कंचन सिदार, गौतम सिदार, तकेश्वर कटकवार एवं महिला आरक्षक रेखा राठौर की सराहनीय भूमिका रही।