CG NEWS:सूरजपुर पुलिस की साइबर फ्रॉड गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, 11 लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

CG NEWS:सूरजपुर ।जिला पुलिस ने साइबर ठगी के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में कई खुलासे भी हुए है। इनके बैंक खातों से 11 लाख रुपये से अधिक का फ्रॉड ट्रांजेक्शन सामने आया है। जानकारी सामने आई है कि आरोपी साइबर ठगों को 10 से 25 हजार रुपये में बैंक खाते, एटीएम और चेकबुक उपलब्ध कराते थे।
मामला कुछ ऐसा है कि जिला पुलिस ने 16 अप्रैल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर धारा 317(4), 318(2), 61(2)(ए) बीएनएस का धारा से जुड़े अपराध को विवेचना में लेते हुए थाना विश्रामपुर में अपराध दर्ज किया था । विवेचना के दौरान पुलिस ने पहले चन्द्रदेव पैकरा, कमलेश्वर सिंह और रूपन पैकरा को गिरफ्तार किया था। इनके बयानों के आधार पर सज्जन कुमार गुप्ता और अनिल कुमार को पकड़ा गया। पूछताछ में सज्जन ने खुलासा किया कि वह चन्द्रदेव, कमलेश्वर और रूपन के खाते किराए पर लेकर अनिल को देता था, जिसके बदले प्रति सेविंग खाता 10 हजार और प्रति करंट खाता 25 हजार रुपये मिलते थे। अनिल ने बताया कि वह इन खातों का उपयोग ऑनलाइन फ्रॉड के लिए करता था और प्रति ट्रांजेक्शन 0.25% हिस्सा लेता था।
पुलिस ने अनिल के खातों में 5.25 लाख और सज्जन के खातों में 6.03 लाख रुपये के फ्रॉड ट्रांजेक्शन का पता लगाया। इन ट्रांजेक्शनों से जुड़ी शिकायतें तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों में साइबर पोर्टल पर दर्ज हैं।गिरफ्तार आरोपियों में सज्जन कुमार गुप्ता (36 वर्ष, जमीरा पाठ, बलरामपुर) और अनिल कुमार (49 वर्ष, दाउद नगर, औरंगाबाद, बिहार) शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल, पासबुक, एटीएम और चेकबुक जप्त किए हैं।
इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा, एएसआई अविनाश सिंह, देवनाथ चौधरी, साईबर प्रभारी राकेश यादव, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, सोहर लाल पावले, दीपक चौधरी, आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी, जयप्रकाश यादव, आसिफ अख्तर, मनोज शर्मा, योगेश्वर सिंह, प्यारेलाल व कृष्णा सिंह सक्रिय रहे।