Chhattisgarh

CG NEWS:स्कूली बच्चों में जागरूकता बढ़ाने सिविक सेंस संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा

CG NEWS:सूरजपुर ।कलेक्टर एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में आयोजित जिला शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में स्कूलों के बोर्ड परीक्षा परिणामों की गहन समीक्षा की गई और विद्यार्थियों में सिविक सेंस विकसित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के आयोजन पर बल दिया गया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा और सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल के परीक्षा परिणामों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों की विद्यालयवार, विषयवार और शिक्षकवार समीक्षा कर नवाचार और सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। अगले वर्ष बेहतर परिणाम के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने, जिसमें नियमित समीक्षा बैठकें, शत-प्रतिशत छात्र उपस्थिति, समय पर पाठ्यक्रम पूर्णता, रिवीजन और उपचारात्मक कक्षाएं शामिल हों, के निर्देश दिए गए। साथ ही, 16 जून से शुरू होने वाले शिक्षण सत्र से पहले गणवेश और पाठ्य पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया।

विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए कलेक्टर ने स्कूलों में सिविक सेंस से संबंधित गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए, जिनमें कचरा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, गुड टच-बैड टच, साइबर फ्रॉड और बाल विवाह जैसे विषय शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से विद्यार्थियों में सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।

बैठक में आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग की भी समीक्षा की गई, जिसमें छात्रावासों और आश्रमों की स्थिति, भवन निर्माण, मरम्मत, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, आदिवासी सांस्कृतिक दलों को सहायता, मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना, वन अधिकार पत्र, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, अत्याचार निवारण अधिनियम और सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के कार्यों पर चर्चा हुई। बैठक में सहायक आयुक्त श्री घनश्याम, डीएमसी श्री शशिकांत सहित सभी बीईओ, सहायक बीईओ, बीआरसी और मंडल संयोजक उपस्थित रहे।

Back to top button
JojobetJojobetCasibomCasibomCasibom Giriş
close