Chhattisgarh

CG News: पूर्व विधायक को नोटिस

CG News: रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ बयानबाजी करना पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को महंगा पड़ गया है। पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने कुलदीप जुनेजा को यह नोटिस जारी किया, जिसमें जुनेजा से पार्टी विरोधी बयान देने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बता दें हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद जुनेजा ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।

इसके अलावा, जब कांग्रेस ने अजीत कुकरेजा की दोबारा पार्टी में वापसी करवाई, तो कुलदीप जुनेजा ने इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उनके तीखे बयान पार्टी नेतृत्व के लिए असहज करने वाले रहे।

Back to top button