CG NEWS:सूरजपुर में सुशासन तिहार के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

CG NEWS:सूरजपुर। सुशासन तिहार का आयोजन का निर्णय शासन स्तर से लिया गया है। इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यो में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है।
मालूम हो कि सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 08 से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त कियें जायेगें तथा दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जायेगा।
सुशासन तिहार के सफल संचालन एवं आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा (ब्लॉक-ओड़गी), एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल(ब्लॉक- सूरजपुर), श्री सागर राज सिंह(ब्लॉक- भैयाथान), श्री अजय मोडियम(ब्लॉक-रामानुजनगर), सुश्री ललिता भगत (ब्लॉक- प्रतापपुर) एवं सुश्री चांदनी कंवर (ब्लॉक- प्रेमनगर) में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।