Chhattisgarh

CG NEWS:हाथ से लिखे बजट में वित्त मंत्री ने कर्मचारियों के हितों से जुड़े पन्ने लिखने के कमी कर दी राज्य के कर्मचारियों के लिए निराशाजनक बजट

CG NEWS:मुंगेली ।राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के हाथ से लिखे हुए बजट की आलोचना शुरू हो गई है । राज्य का कर्मचारी विष्णु देव साय सरकार के दूसरे बजट में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा । महंगाई भत्ता के झुनझुने ने राज्य के कर्मचारियों नाखुश किया है।  राज्य के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग का कहना है कि राज्य के कर्मचारियों ने जब से राजनीति पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई ,कर्मचारियों की मांग का हमेशा अनदेखी किया गया है। इस बजट में भी ऐसा ही हुआ है।

नवरंग का कहना है कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी का यह बजट 100 पन्ने से भी अधिक का है  ।जिसे उन्होने अपने हाथों से लिखा है।इस बजट को लिखते समय राज्य की पूरी अर्थव्यवस्था और पूरा सिस्टम का संचालन वाले कर्मचारियों अधिकारियों के लिए वित्त मंत्री ने उनके हितों को लिखने के लिए कुछ पन्ने में कमी कर दी है  ।इसे लेकर कर्मचारियों में नाराज़गी है ।

टीम गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि राज्य के कर्मचारियों को केशलेश चिकित्सा सुविधा , संविदा ,अनियमित सहित नियमित हुए शिक्षकों की पुरानी सेवा की गणना के आधार पर ओल्ड पेंशन की गणना ,क्रमोन्नत, समयमान वेतन, चार स्तरीय वेतनमान का कर्मचारियों अधिकारियों को बजट लिखते समय शामिल नहीं किया जाना चिंता का विषय है।

टीम गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के राधेश्याम टंडन प्रदेश सचिव,बसंत जांगड़े जिला अध्यक्ष बिलासपुर,सनत बंजारे, बसंत बंजारे, जलेस्वरी चतुर्वेदी,इक्की भास्कर,अर्चना भारद्वाज का कहना है कि राज्य के इस बजट से कर्मचारी हितों का लाभ होता नहीं देखकर संगठन अब शीघ्र ही आगामी कार्ययोजना तैयार करने, रणनीति के लिए बैठक करेंगी और आगामी रणनीति के लिए एलान करेंगी ।

Back to top button