CG News: छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पर सख्त रुख: नियम तोड़ने पर अधिकारियों पर गिरेगी गाज
यह निर्देश उस वक्त जारी किया गया है जब विभिन्न माध्यमों से यह शिकायतें मिल रही थीं कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में मनमानी हो रही है और कुछ मामलों में व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

Cg news।बिलासपुर। बिलासपुर संभाग से एक महत्वपूर्ण आदेश सामने आया है जहां संयुक्त संचालक (जेडी) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतने और शासन के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
यह निर्देश उस वक्त जारी किया गया है जब विभिन्न माध्यमों से यह शिकायतें मिल रही थीं कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में मनमानी हो रही है और कुछ मामलों में व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
संयुक्त संचालक द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि किसी भी स्तर पर यह पाया गया कि प्रक्रिया शासन के निर्देशों के विपरीत चलाई जा रही है या किसी प्रकार की अनुचित लाभ की मंशा से संख्या या विषय निर्धारण किया जा रहा है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह आदेश शिक्षा व्यवस्था को निष्पक्ष, पारदर्शी और नियमबद्ध बनाए रखने की दिशा में एक सख्त और निर्णायक कदम माना जा रहा है। जेडी ने कहा है कि युक्तियुक्तकरण का कार्य शासन के तय दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही निष्पादित हो और किसी भी प्रकार की लापरवाही या पक्षपात की शिकायत की पुष्टि होने पर कठोर कार्रवाई तय है।