ChhattisgarhEducation
CG NEWS:छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक बर्खास्त, अनाधिकृत अनुपस्थिति बनी वजह

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG NEWS:रायपुर।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए, जिला शिक्षा अधिकारी ने छुरिया विकासखंड में पदस्थ एक सहायक शिक्षक (एलबी) की सेवा समाप्त कर दी है। शिक्षक पर लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने का आरोप था, जिसके बाद यह कठोर निर्णय लिया गया है।
मामले में, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने शासकीय प्राथमिक शाला मोरकुटुम्ब में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) मुकेश कुमार मण्डावी को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 12 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है। शिक्षक मुकेश कुमार मण्डावी अपनी ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे थे, जिसके कारण उनकी सेवा समाप्त की गई है।