Chhattisgarh

CG News- गिरा मोबाइल, उड़ गए डेढ़ लाख रुपये: सड़क पर मिले फोन से UPI फ्रॉड, 4 आरोपी गिरफ्तार

सड़क पर पड़ा मोबाइल पाकर उन्होंने उसमें मौजूद UPI ऐप से धोखाधड़ी कर रकम निकाल ली और आपस में बाँट ली।

CG News-जगदलपुर/भानपुरी से जगदलपुर लौटते समय बाइक से गिरा युवक अपना मोबाइल फोन गंवा बैठा, लेकिन उसे अंदाज़ा भी नहीं था कि यह नुकसान उसे करीब 1.5 लाख रुपये का घाटा दे जाएगा। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल ने बताया कि प्रार्थी कौशल पांडे ने 19 जून को बस्तर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, 30 मई को वह भानपुरी से लौटते वक्त कविआसना के पास बाइक से फिसलकर गिर गए, जिससे उनका मोबाइल वहीं गिर गया। कुछ दिन बाद उन्हें पता चला कि उसी मोबाइल के जरिए उनके खाते से 1 जून को ₹50,000 और 3 जून को ₹99,611 निकाले जा चुके हैं।

प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके फोनपे/यूपीआई ऐप का दुरुपयोग कर 1,49,611 की ठगी की।

जांच के लिए पुलिस ने सायबर टीम की मदद ली और आरोपी थबीर कुमार उर्फ संजू नाग (कोलचुर खासपारा, बस्तर) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथियों राजेश कश्यप उर्फ कालू, लींगराज मिरगान, और ललित कुमार मिरगान (सभी ओडिशा के निवासी) के साथ मिलकर यह फ्रॉड किया।

सड़क पर पड़ा मोबाइल पाकर उन्होंने उसमें मौजूद UPI ऐप से धोखाधड़ी कर रकम निकाल ली और आपस में बाँट ली।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर
पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में एक अन्य संदेही की तलाश जारी है।

Back to top button